अतीत से वर्तमान कक्षा 6 इतिहास पाठ 3 प्रारंभिक समाज Prarambhik Samaj Class 6 History Objective — We have included class 6th history solution notes in Hindi, class 6th history objective questions in hindi, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 6, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 6 mcq in hindi, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 6 objective questions in hindi, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 6 notes, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 6 bhag 1 soution notes, Prarambhik Samaj Class 6 History Objective class 7 solutions.
3. प्रारंभिक समाज
प्रश्न 1. आज से कितने साल पहले तक लोगों का मानना था कि पृथ्वी पर आरंभ से ही जीवन था।
(a) 150
(b) 200
(c) 300
(d) 250
उत्तर—(a) 150
प्रश्न 2. आज से हजारों वर्ष पहले जब हमारे पूर्वज रहते थे, तो क्या-क्या नहीं थी?
(a) न गाँव थी
(b) न शहर था
(c) न खेती थी
(d) इनमें से कुछ नहीं था
उत्तर—(d) इनमें से कुछ नहीं था
प्रश्न 3. आरंभिक मानव कौन-सा काम साथ-साथ मिलकर करते थे?
(a) खेती
(b) शिकारी
(c) कटाई
(d) घुमाई
उत्तर—(b) शिकारी
प्रश्न 4. आरंभिक मानव के पास किस चीज का औजार होते थे?
(a)पत्थर
(b) लकड़ी
(c) जानवर के हड्डी
(d) इनमें से सभी के
उत्तर—(d) इनमें से सभी के
प्रश्न 5. आरंभिक मानव किस चीज का ब्रुश से चट्टानों पर चित्र बनाते थे?
(a) नीम के
(b) बाँस के
(c) खजुर के
(d) आम के
उत्तर—(b) बाँस के
प्रश्न 6. पुरापाषाण काल कितने ई.पू. तक को कहते हैं।
(a) लगभग बीस साल से 12000 तक
(b) लगभग दस साल से 11000 तक
(c) लगभग बीस साल से 14000 तक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(c) लगभग बीस साल से 14000 तक
7. भारतीय उपमहाद्वीप में आरंभिक मानव के निशान किस राज्य से अधिक मिला है?
(a)बिहार
(b)उत्तरप्रदेश
(c)मध्यप्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर—(c) मध्यप्रदेश
8. प्रारंभिक औजार अधिकांशत: किस चीज से बने होते थे?
(a) लोहा
(b) पत्थर
(c) ताँबा
(d) काँसा
उत्तर—(b) पत्थर
9. आरंभिक मानव बस्तियों से जुड़ा पैसरा नामक स्थान बिहार के किस जिले में अवस्थित है?
(a)गया
(b)गोपालगंज
(c)मुंगेर
(d) दरभंगा
उत्तर—(c) मुंगेर
10. पाषाण काल को कितने भागों में बाँटा जाता है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) सात
उत्तर—(c) तीन
2. खाली स्थान को भरें :
(क) भीमवेतका …………. राज्य में है ।
(ख) आरंभिक मानव का मुख्य बसेरा ……………… था ।
(ग) पापाण काल के लोग मनोरंजन के लिए चित्र बनाते और ……………. करते थे ।
(घ) …………… साल पहले दुनिया की जलवायु गर्म होने लगी ।
उत्तर : (क) मध्य प्रदेश, (ख) गुफा, (ग) नृत्य, (घ) चौदह हजार ।
Class 7th History Objective अतीत से वर्तमान भाग 2
Class 7th Geography Objective हमारी दुनिया भाग 2
Class 7th Civics / Political Science Objective सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन भाग 2