अतीत से वर्तमान कक्षा 6 इतिहास पाठ 8 नए प्रश्न : नवीन विचार Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective — We have included class 6th history solution notes in Hindi, class 6th history objective questions in hindi, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 6, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 6 mcq in hindi, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 6 objective questions in hindi, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 6 notes, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 6 bhag 1 soution notes, Naye Prashn Navin Vichar Class 6 History Objective class 7 solutions.
8. नए प्रश्न : नवीन विचार
प्रश्न 1. किसकी नानी प्रत्येक रविवार को सुबह-सुबह स्नान कर आश्रम जाती थी।
(a) पल्लवी
(b) घनानंद
(c) अजातशत्रु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a) पल्लवी
प्रश्न 2. पल्लवी अपनी नानी के साथ जिस आश्रम में गई थी, उसमें पल्लवी को किस शब्द का अर्थ का मतलब समझ में नहीं आता था।
(a) आत्मा
(b) परमात्मा
(c) ब्रह्म
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 3. 1000-600 ई.पूर्व. में किसका प्रचलन काफी बढ़ गया?
(a) ताँबा का
(b) लोहे का
(c) शीशा का
(d) स्टील का
उत्तर— (b) लोहे का
प्रश्न 4. समाज में किनका हालत सबसे दयनीय थी?
(a) ब्राह्मणों की
(b) वैश्यों की
(c) शुद्रों की
(d) क्षत्रियों की
उत्तर— (c) शुद्रों की
प्रश्न 5. समाज किस वर्ग को छोड़कर परिवर्तन चाहता था, जिससे उन्हें भी समाज में समान अधिकार प्राप्त हो सके।
(a) ब्राह्मणों को
(b) वैश्यों को
(c) शुद्रों को
(d) शक्यों को
उत्तर— (a) ब्राह्मणों को
प्रश्न 6. गौतम बद्ध का जन्म कब हुआ था?
(a) 263
(b) 563
(c) 463
(d) 663
उत्तर— (b) 563
प्रश्न 7. उपनिषद का शाब्दिक अर्थ क्या होता है।
(a) माता के समीप बैठना
(b) भाई के समीप बैठना
(c) गुरू के समीप बैठना
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (c) गुरू के समीप बैठना
प्रश्न 8. सिद्धार्थ ने अनेक आर्चायों से शिक्षा ग्रहण की, किन्तु उन्हें संतोष नहीं हुआ उसके बाद उन्होंने कितने वर्षों तक कठोर तपस्या किया?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर— (b) 6
प्रश्न 9. किसने जात-पात, ऊँच-नीच, भेदभाव तथा धार्मिक जटिलता को गलत बताया ।
(a) बुद्ध ने
(b) कबीर ने
(c) नानक ने
(d) इनमें से सभी ने
उत्तर— (a) बुद्ध ने
प्रश्न 10. कुशीनगर कहाँ है।
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) नरकटिया गंज
(d) गोरखपुर
उत्तर— (d) गोरखपुर
प्रश्न 11. बौद्ध संघों की स्थापना किसने किया?
(a) बुद्ध ने
(b) कबीर ने
(c) नानक ने
(d) इनमें से सभी ने
उत्तर— (a) बुद्ध ने
प्रश्न 12. महावीर का मूल नाम क्या था।
(a) अशोक
(b) बुद्ध
(c) वर्द्धमान
(d) सिदार्थ
उत्तर— (c) वर्द्धमान
13. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) महावीर
(d) गौतमबुद्ध
उत्तर— (b) ऋषभदेव
14. महावीर ने कब निर्वाण (निधन ) प्राप्त किया?
(a) 438 ई० पू०
(b) 468 ई० पू०
(c) 322 ई० पू०
(d) 298 ई. पू.
उत्तर— (b) 468 ई० पू०
15. जल मंदिर कंहाँ अवस्थित है?
(a) पावापुरी
(b) राजगृह
(c) नालन्दा
(d) वैशाली
उत्तर— (a) पावापुरी
2. खाली स्थानों को भरिए :
(i) महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया । यह घटना …………… कहलाती है ।
(ii) बुद्ध ने जीवन जीने के लिए …………अपनाने की सलाह दी ।
(iii) नचिकेता की कहानी …………….से ली गई है ।
(iv) उपनिषदों में …………….. विषयों पर चर्चा मिलती है
(v) महावीर के लिए ……………… शब्द का प्रयोग हुआ है
(vi) बौद्ध और जैन संघों के अनुयायी ………………… मांग कर खाते थे ।
उत्तर : (i) धर्म चक्र प्रवर्तन, (ii) अष्टांगिक मार्ग या मध्यम मार्ग, (iii) कठोपनिषद, (iv) दार्शनिक, (v) जिन, (vi) भिक्षा
3. निम्नलिखित का उचित मिलान कीजिए ।
(i) बोधगया (क) बौद्ध धर्म का अनुयायी
(ii) गार्गी (ख) उपनिषद्
(iii) त्रि-रत्न (ग) एक प्रमुख स्त्री विचारक
(iv) विचारों का संकलन (घ) जैन धर्म
(v) बिम्बिसार (ङ) महात्मा बुद्ध
उत्तर—(i)→(ङ), (ii) → (ग), (iii) → (घ), (iv)→ (ख), (v) → (क)
Class 7th History Objective अतीत से वर्तमान भाग 2
Class 7th Geography Objective हमारी दुनिया भाग 2
Class 7th Civics / Political Science Objective सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन भाग 2