अतीत से वर्तमान कक्षा 6 इतिहास पाठ 13 संस्कृृति और विज्ञान Sanskriti Aur Vigyan Class 6 History Objective — We have included class 6th history solution notes in Hindi, class 6th history objective questions in hindi, Sanskriti Aur Vigyan class 6, Sanskriti Aur Vigyan class 6 mcq in hindi, Sanskriti Aur Vigyan class 6 objective questions in hindi, Sanskriti Aur Vigyan class 6 notes, Sanskriti Aur Vigyan class 6 bhag 1 soution notes,Sanskriti Aur Vigyanclass 7 solutions,Sanskriti Aur Vigyan Class 6 History Objective.
13. संस्कृति और विज्ञान
प्रश्न 1. इनमें से कौन अपने नाटकों में भाषा का चुनाव पात्र की सामाजिक स्थिति के अनुसार करते थे?
(a) रविकीर्ति
(b) कबीर
(c) कालिदास
(d) अमरसिंह
उत्तर— (c) कालिदास
प्रश्न 2. ‘मालविकाग्निमित्रम्’ नाटक किस वंश के इतिहास पर आधारित है।
(a) शुंग वंश
(b) गुप्त वंश
(c) चालुक्य वंश
(d) पल्लव वंश
उत्तर— (a) शुंग वंश
प्रश्न 3. स्वयं उच्च कोटि का नाटकार कौन थे?
(a) नरसिंह वर्मन
(b) हर्षवर्द्धन
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर— (b) हर्षवर्द्धन
प्रश्न 4. अमरकोष की रचना किसने किया?
(a) जगन सिंह
(b) भग्गू सिंह
(c) वीरसेन
(d) अमर सिंह
उत्तर— (d) अमर सिंह
प्रश्न 5. ‘मणिमेखलई’ किस भाषा में लिखा गया है।
(a) उड़िसा
(b) तमिल
(c) पंजाबी
(d) भोजपुरी
उत्तर— (b) तमिल
प्रश्न 6. आम लोगों के द्वारा भी क्या लिखा जाता था।
(a) कहानी
(b) कविता
(c) गीत और नाटक
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d) इनमें से सभी
प्रश्न 7. झाँसी मंदिर किस जिले में है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बलिया
(c) गुन्टुर
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर— (a) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 8. चन्द्रगुप्त द्वितीय का सेनापति कौन था।
(a) वीरसेन
(b) हरिषेण
(c) वाणभट्ट
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (a) वीरसेन
प्रश्न 9. उदयगिरि का गुहामंदिर किसने बनवाया था?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) वीरसेन
(c) वाणभट्ट
(d) नरसिंह वर्मन
उत्तर— (b) वीरसेन
प्रश्न 10. सारनाथ का धामेख स्तूप का कुल ऊँचाई कितना है।
(a) 125 फुट
(b) 126 फुट
(c) 127 फुट
(d) 128 फुट
उत्तर— (d) 128 फुट
प्रश्न 11. अजंता की गुफाओं में मिले भित्ति के कितने तरह के चित्रों की प्रधानता है।
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
उत्तर— (a) तीन
प्रश्न 12. रासायनशास्त्र एवं धातुविज्ञान के जानकार कौन थे?
(a) हर्षवर्द्धन
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) नागार्जुन
(d) चन्द्रगुप्त प्रथम
उत्तर— (c) नागार्जुन
प्रश्न 13. अभिज्ञान शाकुन्तलम् की रचना कालीदास ने की। यह क्या है ?
(a) उपन्यास
(b) नाटक
(c) कहानी
(d) कविता
उत्तर— (b) नाटक
प्रश्न 14. मंदिर के महत्त्वपूर्ण भाग जहाँ देवताओं की प्रतिमा रखी जाती थी, उसे क्या कहते थे ?
(a) प्रदक्षिणापथ
(b) गोपुरम
(c) गर्भगृह
(d) दालान
उत्तर— (c) गर्भगृह
प्रश्न 15. दशावतार मंदिर में किस देवता की प्रतिमा है ?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) बुद्ध
(d) ब्रह्मा
उत्तर— (a) विष्णु
प्रश्न 16. इनमें से सबसे पहले किस पुस्तक की रचना हुई ?
(a) ऋग्वेद
(b) रामायण
(c) महाभारत
(d) पुराण
उत्तर— (a) ऋग्वेद
प्रश्न 17. इनमें से तमिल साहित्य कौन हैं ?
(a) देवी चंद्रगुप्तम
(b) कुमार संभवम्
(c) मृच्छकटिकम
(d) सिलप्पदिकारम
उत्तर— (d) सिलप्पदिकारम